सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर l Current Affairs Quiz l latest Gk l GkQuiz
|
Gk Question In Hindi l सामान्य ज्ञान l Current Affairs Quiz l Gk Question Answer |
Gk Questions and Answers l Gk Question Answer l Samanya Gyan Digdarshan
1, वह देश जो 18 फरवरी 2019 को अंतर्राष्ट्री य सौर गठबंधन (आईएसए) के लिए रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 72वां देश बन गया
उत्तर = अर्जेंटीना
2, भारत और जिस देश ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्त कार्यसमूह गठित करने पर सहमत हुए हैं
उत्तर = मोरक्को
3, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का नाम जिनके साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किये
उत्तर = मौरेसियो मैक्री
4, वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजल से बिजली में परिवर्तित पहले इंजन को झंडी दिखाकर रवाना किया
उत्तर = वाराणसी
5, उत्तराखंड सरकार के बजट में महिला उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि योजना को दिए गये हैं
उत्तर = चार करोड़ रुपये
6, ईरान द्वारा लॉन्च की गई स्वदेश निर्मित पनडुब्बी
उत्तर = फतेह
7, भारत का वह राज्य जहां ईको सर्किट पथानाम्थिथा –गावीवागामोनथेक्कडी का उद्घाटन किया गया
उत्तर = केरल
8, किस राज्य सरकार ने किला रायपुर नामक विश्व प्रसिद्ध ग्रामीण खेल आयोजन में बैलगाड़ी दौड़ स्पर्धा को भी शामिल करने की अनुमति प्रदान की है?
उत्तर = पंजाब
9, किस राज्य की ‘प्रेरणा’ परियोजना के तहत किसानों की आत्महत्या वाले 14 प्रमुख जिलों में 90000 किसानों की काउंसेलिंग की गई?
उत्तर = महाराष्ट्र
10, बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2019 में किस फिल्म को ‘गोल्डेन बीयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
उत्तर = सिनोनिम्स
11, द 660 किलोमीटर सीमा’, जो हाल में चर्चा में रही, क्या है?
उत्तर = पृथ्वी के नीचे खोजा गया विशाल पहाड़
12, किस शहर में नाले की सफाई करने के लिए ‘बंदीकूट’ नामक रोबोट को तैनात किया गया है?
उत्तर = चेन्नई
13, भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत सरकार की तरफ से जिस देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ सिविल मेरिट' स्वीकार किया
उत्तर = स्पेन
14, केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जिससे उनका डीए बढ़कर 12 प्रतिशत हो गया है
उत्तर = 3 प्रतिशत
15, बतौर रिपोर्ट्स, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कर्मचारियों के इलाज के लिए न्यूनतम योगदान की समयसीमा 2 साल से घटाकर जितने महीने कर दी है
उत्तर = 6 महीने
16, जलवायु परिवर्तन की शुरुआती चेतावनियां देने व 'ग्लोबल वॉर्मिंग' शब्द को प्रचलित बनाने वाले जिस वैज्ञानिक का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है
उत्तर = वालेस स्मिथ ब्रेकर
17, आरबीआई ने ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) के ज़रिए सरकारी प्रतिभूतियां खरीदकर 21 फरवरी 2019 को बाज़ार में जितने करोड़ रुपये नकदी डालने की घोषणा की है
उत्तर = 12,500 करोड़
18, बतौर रिपोर्ट्स, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के तहत आश्रितों की न्यूनतम व्यक्तिगत आय को 5,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर जितने हजार रुपये प्रति माह करने का फैसला किया गया है
उत्तर = 9,000 रुपये
19, आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति ने वर्ष 2022 तक रूफटॉप सोलर (आरटीएस) परियोजनाओं से जितने मेगावाट की संचयी क्षमता हासिल करने के लिए ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर कार्यक्रम के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है
उत्तर = 40,000 मेगावाट
20, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 20 फरवरी 2019 को यूएई में रहने वाले कोच इरफान अंसारी को जितने साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है
उत्तर = 10 साल
21, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रॉनिक्स नीति के तहत 2025 तक जितने अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण पारिस्थतिकी तंत्र विकसित करने का लक्ष्य रखा है
उत्तर = 400 अरब डॉलर
22, हिंदी के वह विख्यात आलोचक और साहित्यकार जिसका 19 फरवरी 2019 को दिल्ली में निधन हो गया
उत्तर = नामवर सिंह
23, किसने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 में पुरुष एकल वर्ग का ख़िताब जीता है?
उत्तर = नोवाक जोकोविच
24, ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 में महिला एकल वर्ग में निम्नलिखित में से किसने ख़िताब जीता है?
उत्तर = नाओमी ओसाका
25, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की एकीकृत रिफाइनरी विस्तार परियोजना (आईआरईपी) को राष्ट्र को समर्पित किया?
उत्तर = केरल
26, वर्ष 2019 में भारत रत्न के लिए निम्नलिखित में से किसके नाम की घोषणा नहीं की गई है?
उत्तर = शफाउल्ला खान
27, भारत की सबसे तेज़ चलने वाली रेलगाड़ी ‘ट्रेन18’ का नाम बदलकर क्या रखे जाने की घोषणा की गई है?
उत्तर = वंदे भारत एक्सप्रेस
28, सीरिया और ईरान ने निम्न में से कितने समझौतों और ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर = 11
29, किस देश के नाविक ज़ॉनलूक वैन डेन हीड ने 29 जनवरी 2019 को 212 दिन में बिना किसी अत्याधुनिक उपकरण की मदद से अकेले अपनी यॉट के ज़रिए समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने की रेस जीत ली?
उत्तर = फ्रांस
30, केंद्र सरकार ने सूखा प्रभावित इलाकों के लिए सहायता के तौर पर किस राज्य को अब तक का सबसे बड़ा 4714.28 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है?
उत्तर = महाराष्ट्र
31, किस आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष पी.सी. मोहनन और सदस्य जे.वी. मीनाक्षी ने अपनेअपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर = राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग
32, किस देश के चिन (Chin) शरणार्थियों को नागरिकता संशोधन अधिनियम में शामिल करते हुए भारत की नागरिकता देने की मांग की गई है?
उत्तर = म्यांमार
33, किस राज्य ने ‘स्मार्ट विलेज’ अभियान के लिए 384 करोड़ रुपए आवंटित किए है?
उत्तर = पंजाब
34, सुमन कुमारी किस देश में न्यायाधीश नियुक्त होने वाली प्रथम हिंदू महिला हैं?
उत्तर = पाकिस्तान
35, किस राज्य के चिडि़याघर में गोल्डेन लंगूर संरक्षण ब्रीडिंग प्रोग्राम के तहत संकटापन्न गोल्डेन लंगूर ने बच्चे को जन्म दिया है?
उत्तर = असम
36, प्रधानमंत्री ने 30 जनवरी, 2019 को दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक देश को समर्पित किया। दांडी गुजरात के किस जिला में स्थित है?
उत्तर = नवसारी
37, अखिल भारतीय अंतिम अनुमान के अनुसार वर्ष 201718 में बागवानी फसलों का रिकॉर्ड कितना उत्पादन हुआ?
उत्तर = 311.7 मिलियन टन
38, किसे ‘कार्नोट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
उत्तर = पियुष गोयल
39, कौनसा पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता है ?
उत्तर = हेली पुच्छल तारा
40, पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी कितनी है ?
उत्तर = 15 करोड़ किलोमीटर
41, भारत ने आखिरी बार ओलम्पिक हॉकी में स्वर्ण पदक कब जीता था?
उत्तर = 1980 ई. में
42, म्यांमार, मालदीव, भूटान व श्रीलंका में से कौन-सा देश सार्क सदस्य नहीं है?
उत्तर = म्यांमार
43, रेखागणित का पिता किसे कहा जाता है?
उत्तर = यूक्लिड को
44, विवेकानन्द के गुरु कौन थे?
उत्तर = रामकृष्ण परमहं
45, भारत में रबड़ का पौधा अधिकतर कहाँ पाया जाता है?
उत्तर = केरल व कर्नाटक में
46, नन्दलाल बोस का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है?
उत्तर = सुगम संगीत से
47, जापान की मुद्रा का नाम क्या है?
उत्तर = येन
48, विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कहाँ है?
उत्तर = सहारा
49, सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है?
उत्तर = प्लूटो
50, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहाँ
स्थित है?
उत्तर = जेनेवा में
- Gktoday In Hindi l Current Gk l Current Gk In Hindi 2020 l सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- Current Gk In Hindi l Current Affairs In Hindi l Gk Current Affairs In Hindi
- Current Gk in hindi l Gk Question Answer in Hindi 2019 l सामान्य ज्ञान 2019 हिंदी
- Monthly Current Affairs November 2019 ll करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2019 ll Daily Current Affairs
- Gk Questions for SSC ll GS for SSC CGL ll General Awareness for SSC CGL
- SSC Gk Questions in Hindi ll Gk Questions in Hindi For SSC Exam ll सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2019
- SSC CGL Notes pdf l Hindi Gk Question l एसएससी CGL महत्वपूर्ण जीके सवाल
- SSC Notes in Hindi pdf Download For ssc cgl study material 2019
- General Knowledge Questions and Answers for SSC Exam 2019
- Gk Question (2019-20) General Knowledge In Hindi Gktoday 2019 pdf
Social Plugin