Gk Question Answer In Hindi l General Awareness l Samanya Gyan 2019
General Knowledge Questions l Gk Quiz l Gk Question Answer
1, एशिया का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक देश कौन-सा है
उत्तर = चीन
2, विश्व में सबसे अधिक बॉक्साइट कहाँ पाया जाता है
उत्तर = ऑस्ट्रेलिया में
3, कौन-सा देश बड़ी मात्रा में लौह-अयस्क का आयात करता है
उत्तर = जापान
4,‘मेसाबी रेंज’ किससे संबंधित है
उत्तर = लौह-अयस्क
5, ‘क्रियावरॉग’ कहाँ स्थित है
उत्तर = यूक्रेन
6, क्रिवायरॉग किसके लिए प्रसिद्ध है
उत्तर = लौह-अयस्क
7,लौह-अयस्क का महत्वपूर्ण प्रकार कौन-सा है
उत्तर = हेमेटाइट
8, ऑस्ट्रेलिया में माउंट गोल्डसवर्थी किसके लिए प्रसिद्ध है
उत्तर = लौह-अयस्क की खानों के लिए
9, अफ्रीका महाद्वीप का सबसे बड़ा ताँबा उत्पादक देश कौन-सा है
उत्तर = जाम्बिया
10, कालगुर्ली किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर = स्वर्ण
11, संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वर्ण खान ‘होमस्टेक कहाँ स्थित है
उत्तर = दक्षिणी डकोटा
12, म्यांमार की बाल्डबिन खान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर = चाँदी
13, हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र क्या है
उत्तर = एंटवर्प
14, संयुक्त राज्य अमेरिका की किस पहाड़ी को ‘पृथ्वी की सबसे धनी पहाड़ी’ कहा जाता है
उत्तर = बूटे पहाड़ी
15, विश्व में सबसे पहले नाइट्रेट की प्राप्ति कहाँ से हुई
उत्तर = चिली के पठार से
16, विश्व के कौन-से खनिज को ‘जुड़वाँ खनिज’ कहा जाता है
उत्तर = जस्ता व सीमा
17,खनिज पदार्थों की दृष्टि से भारत का कौन-सा क्षेत्र समृद्ध है
उत्तर = छोटा नागपुर का पठार
18, सिलिकॉन घाटी कहाँ स्थित है
उत्तर = कैलिफोर्निया में
19, निकेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन-सा है
उत्तर = कनाडा
20, विश्व में किस देश के पास यूरेनियम का विशाल भंडार है
उत्तर = कनाडा
21, किस खनिज को धात्विक खनिज कहा जाता है
उत्तर = सोना
22, किस खनिज को आण्विक खनिज के नाम से जाना जाता है
उत्तर = मॉलिब्डेनम
23, कारपेंटोरिया की खाड़ी के पूर्व में स्थित वाइपा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर = बॉक्साइट
24, हीरे के उत्पादन में किस महाद्वीप का एकाधिकार है
उत्तर = अफ्रीका
25, किस खनिज को प्लंबगों के नाम से जाना जाता है
उत्तर = ग्रेफाइट
26, किंबरले किसके लिए प्रसिद्ध है
उत्तर = हीरा खनन के लिए
27, किस देश को यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है
उत्तर = कनाडा को
28, बोलीविया के पठार से किस धातु का सबसे अधिक खनन किया जाता है
उत्तर = टिन का
29, बास्केटबॉल के जन्मदाता थे
उत्तर = डॉ. जैम्सनैस्मिथ
30, डॉ0 जेम्सस्मिथ किस देश के निवासी थे
उत्तर = अमेरिका
31, बास्केटबॉल खेल की खोज किस सन् में हुई
उत्तर = 1891
32, बास्केटबॉल की विश्व की प्रथम प्रतियोगिता कब और कहाँ हुई
उत्तर = 1892 (अमेरिका) स्प्रिग फिल्ड कॉलेज
33, भारत की प्रथम प्रतियोगिता कब और कहाँ आयोजित हुई
उत्तर = 1934 नई दिल्ली
34, विश्व बास्केटबॉल संघ की स्थापना कब और कहाँ पर हुई
उत्तर = 1932 अमेरिका
35, भारतीय बास्केटबॉल संघ की स्थापना कौन से सन् में हुई
उत्तर = 1950
36, कौन से ओलम्पिक में बास्केटबॉल (पुरुष) को शामिल किया गया
उत्तर = 1936 बर्लिन (जर्मनी)
37, बास्केटबॉल को एशियाई खेलों में कब शामिल किया गया
उत्तर = 1951 नई दिल्ली (भारत)
38, बास्केटबॉल के अन्तर्गत प्रथम अर्जुन पुरस्कार विजेता का नाम बताइये
उत्तर = 1961 सरबजीत सिंह
39, बास्केटबॉल के अन्तर्गत प्रथम द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेता का नाम बताइये
उत्तर = अभी तक किसी को नहीं
40, बास्केटबॉल में कोर्ट पर खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या बताइये
उत्तर = 5
41, बास्केटबॉल में खिलाड़ियों की कुल संख्या बताइये
उत्तर = 12
42, बास्केटबॉल में 'Indor Court' के छत की ऊँचाई होती है
उत्तर = 7M
43, बास्केटबॉल के कोर्ट की लम्बाई व चौड़ाई बताइये
उत्तर = 28x15M
44, बास्केटबॉल के कोर्ट में लाइनों की मोटाई होती है
उत्तर = 5 सेमी.
45, बास्केटबॉल के सेन्टर सर्किल का व्यास होता है
उत्तर = 3.60 M
46, बास्केटबॉल की गेंद का भार होता है
उत्तर = 567 से 650 Gm
47, बास्केटबॉल गेंद की परिधि होती है
उत्तर = 75 से 78 सेमी.
48, भारत का कौन सा क्षेत्र स्वतंत्रता से पहले “‘काला पानी” के नाम से जाना जाता था?
उत्तर = अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
49, भारत का पडोसी देश बांग्लादेश, भारत के किस दिशा में स्थित है?
उत्तर = पूर्व
50, पाकिस्तान और भारत के बीच किस वर्ष रेडक्लिफ रेखा निर्धारित की गयी थी?
उत्तर = 1947 – 5 अगस्त, 1947
- Gk Question In Hindi l सामान्य ज्ञान l Current Affairs Quiz l Gk Question Answer
- Gktoday In Hindi l Current Gk l Current Gk In Hindi 2020 l सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- Current Gk In Hindi l Current Affairs In Hindi l Gk Current Affairs In Hindi
- Current Gk in hindi l Gk Question Answer in Hindi 2019 l सामान्य ज्ञान 2019 हिंदी
- रेलवे सामान्य ज्ञान 2019 PDF ll भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान 2019 ll RRB NTPC रेलवे जीके 2019
- सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2019 ll Railway Gk Questions in Hindi 2020 ll भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान 2019
- रेलवे सामान्य ज्ञान 2019 । Railway Gk Questions in Hindi 2019-2020
- रेलवे सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी 2019 Railway Gk Questions in Hindi
- railway gk questions in hindi 2020 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Social Plugin