General Knowledge In Hindi Current Affairs
जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर 2020 Hindi l Current Gk in Hindi Quiz
1, लन्दन में ‘इंडिया हाउस’ की स्थापना किसने की ?
उत्तर = श्यामजी कृष्ण वर्मा
2, कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था ?
उत्तर = लार्ड डफरिन
3, विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौनसा है ?
उत्तर = अरब प्रायद्वीप
4, पश्चिमी घाट को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर = सहयाद्रि पर्वत श्रृंखला
5, तम्बाकू के धुएं में कौनसा हानिकारक तत्व पाया जाता है ?
उत्तर = निकोटिन
6, राष्ट्रपति का अध्यादेश कितने समय के लिए लागु रहता है ?
उत्तर = 6 मास
7, देश में सर्वाधिक सोना किस राज्य से प्राप्त होता है।
उत्तर = कर्नाटक
7, देश में सर्वाधिक सोना किस राज्य से प्राप्त होता है।
उत्तर = कर्नाटक
8, मौसमी गुब्बारों में किस गैस का प्रयोग होता है ?
उत्तर = हीलियम
9, मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौनसा अंग करता है ?
उत्तर = तिल्ली (प्लीहा) Spleen
10, गाय के दूध का पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
उत्तर = कैरोटीन
11, विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर = 1 दिसंबर
12, भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाईन किसने तैयार किया था ?
उत्तर = मैडम भीखाजी कामा
13, आत्मीय सभा का गठन किसने किया था ?
उत्तर = राजा राममोहन राय (सन 1815 में)
14, चाभी भरी घड़ी में कौनसी ऊर्जा होती है ?
उत्तर = स्थितिज ऊर्जा
15, प्रतिरोध का मात्रक कौनसा है ?
उत्तर = ओह्म
16, फ्यूज की तार किस पदार्थ की बनी होती है ?
उत्तर = टिन और सीसे की मिश्रधातु
17, इलेक्ट्रान की खोज किसने की ?
उत्तर = जे.जे.थामसन
18, गुरुत्वाकर्षण के नियम किसने बनाये ?
उत्तर = न्यूटन
19, परमाणु बम का आविष्कार किसने किया ?
उत्तर = ऑटोहान
20, इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली किस धातु से बनाई जाती है ?
उत्तर = नाइक्रोम
21, हेमेटाइट और मैग्नेटाइट किसके अयस्क हैं ?
उत्तर = लोहा
22, कार की बैटरी में किस अम्ल का प्रयोग होता है ?
उत्तर = सल्फ्युरिक अम्ल
23, मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति किस वर्ष लागु हुई ?
उत्तर = सन 1971 में
24, ‘सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर = गोपालकृष्ण गोखले
25, खिलाफत आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
उत्तर = मौलाना मोहम्मद अली
26, किस घटना के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी ? उत्तर = जलियाँवाला बाग हत्याकांड
27, विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर कौनसा है ?
उत्तर = टोक्यो
28, सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का कार्य क्या है ?
उत्तर = रोग प्रतिरोधक क्षमता
29, अर्थशास्त्र का जनक कौन कहलाता है ?
उत्तर = एडम स्मिथ
30, बीजक किसकी रचना है ?
उत्तर = संत कबीरदास
31, चाँदबीबी कहाँ की शासक थी ?
उत्तर = अहमदनगर
32, इंटरनेट द्वारा सन्देश भेजना क्या कहलाता है ?
उत्तर = ई-मेल
33, मैराथन दौड की दूरी कितनी होती है ?
उत्तर = 26 मील 385 गज
34, 'समुद्री जल' से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ? उत्तर = आसवन
35, 'तुलबुल' परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर = झेलम
36, लोक सभा की बैठक आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति (कोरम) क्या है ?
उत्तर = 1/10
37, भारत में कौनसी जलवायु पाई जाती है ?
उत्तर = उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु
38, किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर = काली मिट्टी
39, लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ?
उत्तर = लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण
40, भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर खेती होती है ?
उत्तर = 51%
41, भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, वह क्या कहलाती है ?
उत्तर = झूम खेती
42, भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
उत्तर = कर्नाटक
43, टेस्ट मैचों में भारत की और पहला शतक किसने लगाया था ?
उत्तर = लाला अमरनाथ ने.
44, दिल्ली बस सेवा क्या कहलाती है ?
उत्तर = सदा-ए-सरहद
45, कोयला की सर्वोत्तम किस्म कौन-सी होती है ?
उत्तर = एन्थ्रेसाइट
46, हवाई जहाज वायुमंडल की किस परत में उड़ते है ?
उत्तर = समताप मंडल
47, ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे ?
उत्तर = डॉ. वर्गीज कूरियन
48, रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है ?
उत्तर = अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
49, भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून किन महीनों में सक्रिय रहता है ?
उत्तर = जून से सितम्बर
50, प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की ?
उत्तर = आत्माराम पांडूरंग
- Gk Question In Hindi l Gktoday In Hindi l Current Affairs 2019 - 2020 In Hindi
- Gk Question In Hindi l सामान्य ज्ञान l Current Affairs Quiz l Gk Question Answer
- Gktoday In Hindi l Current Gk l Current Gk In Hindi 2020 l सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- Current Gk In Hindi l Current Affairs In Hindi l Gk Current Affairs In Hindi
- Current Gk in hindi l Gk Question Answer in Hindi 2019 l सामान्य ज्ञान 2019 हिंदी
- रेलवे सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी l Railway Group D Gk Question 2020 l RRB Gk
- Monthly Current Affairs November 2019 ll करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2019 ll Daily Current Affairs
- रेलवे सामान्य ज्ञान 2019 PDF ll भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान 2019 ll RRB NTPC रेलवे जीके 2019
Social Plugin